Breaking News

दुनिया रिकॉर्ड बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्विमर इस टेस्ट में हुई फेल

राकी में दुनिया रिकॉर्ड बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्विमर श्याना जैक पर डोप टेस्ट में फेल होने के चलते 4 वर्ष के लिए बैन कर दिया गया है. प्रतिबंधित दवाई के सेवन के चलते उनपर यह प्रतिबंध लगाया गया है. वो खुद को बेकसूर साबित करने में नाकाम रही जिसके चलते 30 जुलाई को उनपर ये कार्रवाई की गई है. जैक 4x100m में ऑस्ट्रेलिया की फ्रीस्टाइल स्विमर हैं उन्होंने पिछले वर्ष वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जैक ने लिगनड्रॉल नामक एक प्रतिबंधित दवाई का प्रयोग किया था, जो कि बॉडी में मशल बढ़ाने के लिए लाभकारी होती है. इसके चलते वो प्रतियोगिता से बाहर भी चल रही थी.

डेली टेलीग्राफ की खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स एंटी डोपिंग अथॉरिटी ने जैक पर 4 वर्ष का कड़ा प्रतिबंध लगाया है जो कि एक एथलीट के लिए एक स्टैंडर्ड दंड है अगर वो किसी डोपिंग में फेल होता है. दक्षिण कोरिया में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले जैक घर लौट गई थी  उन्होंने इसके लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था. हालांकि दो दिन पहले जैक ने अपने बयान में बोला था कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं खाया है. वहीं, उनके कोच जैको का बोलना है कि मुझे विश्वास है कि जैक इस प्रतिबंध से बाहर आएगी  शानदार वापसी करेगी.

बता दें कि इस आरोप पर सोशल मीडिया पर जैक ने एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं जब 10 वर्ष की थी तब से तैराकी मेरा जुनून है. मैं जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं कर सकती. इससे मैं अपने खेल का अपमान करूंगी  मेरे करियर को कठिन में डालूंगी.

About News Room lko

Check Also

भाग्यश्री जाधव महिला गोला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पदक लाने से चूकीं, इस स्थान पर रहीं

भारत की भाग्यश्री जाधव मंगलवार को पेरिस पैरालंपिक की महिला गोला फेंक (एफ34) स्पर्धा के ...