बीनागंज। शासकीय महाविद्यालय चांचौड़ा बीनागंज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हरियाली महोत्सव पर “एक अभियान धरती श्रृंगार” का कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर विधार्थियों एवं समस्त समाज को जोड़ने और उन्हें जागरूक करने को कृत संकल्पित है।
वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम एक अभियान धरती श्रृंगार “अवधारणा आधारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुये एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 आर. सी. घावरी ने बताया की “हर युवा का संकल्प एक पौधा” अभियान के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग निर्देशानुसार 1 अगस्त से 20 अगस्त तक जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी ।
प्रथम गतिविधि पौधरोपण एवं शपथ या संकल्प पत्र का वाचन 1 अगस्त हरियाली महोत्सव के अंतर्गत किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन अनुसार वृक्ष मित्र द्वारा महाविद्यालय में स्तिथ राजीव गांधी ग्रीन कॉरिडोर वृक्षारोपण के लिये सुरक्षित स्थान परिसर में एनएसएस टीम द्वारा शीर्घ ही विकसित करने का संकल्प स्टाफ व छात्र छात्राओं ने लिया। इस अवसर पर डॉ. डी के गौतम व अतिथि विद्वानों ने पौधा रोपित किये। कार्यक्रम में डॉ मंजू शर्मा, प्रो विनोद छारी, डॉ कृष्णा शर्मा, डॉ भानसिंह बारेला, पूनम गौर, डॉ राजेश दोहरे, गरुणेश व्यास, वारिश अली, रामस्वरूप, राजकुमार, अरविन्द आदि मौजूद रहे।