ब्रिटेन में एक शख्स को अपनी भारतीय मूल की पत्नी की छुरा घोंपकर मर्डर करने के आरोप में आजीवन जेल की सज़ा सुनाई गई है। पिछले वर्ष क्रिस्मस के मौके पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुई जिसके बाद पति ने पत्नी की मर्डर कर दी।
2018 में मर्डर के आरोपी 47 वर्षीय लॉरेंस ब्रैंड ने अपनी 41 वर्षीय पत्नी एंजेला मित्तल पर रसोई में प्रयोग होने वाले दो चाकुओं से लगातार वार किया जिसमें उनकी मृत्यु हो गई। शुक्रवार को वहां के एक न्यायालय ने ब्रैंड पर आजीवन जेल की सज़ा सुनाते हुए न्यूनतम 16 वर्ष व आठ महीने की कैद की सज़ा मुकर्रर की।
एंजेला के गर्दन व छाती पर 59 बार चाकू घोंपा गया था। महिला की मृत्यु घटना के वक्त ही उसके बर्कशायर के शिनफील्ड स्थित घर पर हो गई थी। जज के मुताबिक ब्रैंड ने अपनी पत्नी को 59 बार चाकू मारा था। हमले के दौरान चाकू के टूट जाने पर वो दोबारा रसोई में जाकर दूसरा चाकू ले आया जिसे उसने फिर हमला किया।
फोरेंसिक जाँच में पाया गया कि हमले के वक्त पीड़िता ज़िन्दा थी और लंबे वक्त तक उसने खुद को बचाने की प्रयास की। जज ने बोला कि निस्संदेह ही इस दौरान उसने डर वदर्द झेला। आगे बोला गया कि ब्रैंड ने घटना के बाद घटना स्थल की सफाई करने की प्रयास की उसके बाद उसने इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया। उसने एम्बुलेंस की स्थान केवल पुलिस को ही कॉल किया था।
पीड़िता एंजेला मित्तल के परिवार में उनके पिता भरत व मां कमला मित्तल हैं जिन्होंने अपनी बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बोला कि उनकी बेटी एक लोकप्रिय महिला थीं जो अपनी बुद्धि और मीठे व्यवहार के कारण जानी जाती थीं।
Check Also
सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान
बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...