भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता वीबी चंद्रशेखर का गुरुवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वीबी चंद्रशेखर ने भारत के लिए कुल सात एकदिवसयी मैच खेले। जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से कुल 88 रन बनाए थे। वहीं उनका सर्वोच्च स्कोर 53 रन रहा था। इसके बाद वह टीम का नियमित हिस्सा नहीं बन सके थे।
बता दें वीबी चंद्रशेखर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। चंद्रशेखर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भले ही मामूली सफलता हासिल की हो, लेकिन तमिलनाडु के साथ घरेलू क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने कई कारनाम किए है। प्रथम श्रेणी के कुल 81 मैचों में चंद्रशेखर ने 43.09 की औसत से शानदार प्रदर्शन करते हुए 4999 रन बनाए ।
चंद्रशेखर के निधन की खबरे आने के बाद क्रिकेट जगत में शोक का लहर दौड़ गया है। भारत के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता के. श्रीकांत ने कहा, “यह मेरे लिए एक बड़ा झटका है, मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी वीबी निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वे इस घटना से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार गेंदबाज अनिल कुंबले ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया।