‘हम आपके हैं कौन’ और ‘कल हो न हो’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रीमा लागू का आज तड़के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 59 वर्ष की थीं। अस्पताल के कार्यकारी निदेशक राम नारायण ने बताया कि रीमा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद बुधवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके परिवार के साथ विचार-विमर्श करने के बाद दिन में उनके स्वास्थ्य संबंधी एक रिपोर्ट जारी करेंगे।
रीमा के दामाद विनय वैकुल ने कहा, ‘‘उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी इसलिए हम उन्हें रात एक बजे अस्पताल लेकर गए। उनका सवा तीन बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह एकदम स्वस्थ थीं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं थी.. वह अब हमारे साथ नहीं है, यह हमारे लिए वास्तव में सदमा है।’’ रीमा ने कई टीवी कार्यक्रमों के अलावा मराठी और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। उनके परिवार में बेटी मरूनमयी है और वह भी रंगमंच एवं फिल्मों में अभिनय करती हैं एवं रंगमंच निर्देशक हैं। रीमा ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘साजन’, ‘वास्तव’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है।
Tags ' I Love Kiya ' ' Real ' ' Saajan ' ' Something happens. Actress Reema Apnaal Executive Director Ram Narayan Hum Aapke Hain Kya Kaun Kare Hoon Ho Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital Vinay Vaikul
Check Also
बर्थडे स्पेशल: दिव्या खोसला का अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफ़र: जाने करियर की 7 खास बातें
बॉलीवुड में दिव्या खोसला का शानदार सफ़र भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के ...