Huawei Mate 30 सीरीज 19 सितंबर को जर्मनी के म्यूनिख में लॉन्च होने जा रही है. हालांकि, लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के लीक सामने आए हैं. इन लीक के मुताबिक, Mate 30 सीरीज में 4 डिवाइस होंगे- Mate 30 Lite, Mate 30, Mate 30 Pro और Mate 30 Pro Porsche Design. चलिए लीक के हिसाब से एक-एक कर हर डिवाइस पर नजर दौड़ाते हैं.
Mate 30 Pro
लीक तस्वीर के हिसाब से Mate 30 Pro में नॉच के साथ कर्व्ड डिस्प्ले होगी, इस फोन में 4 सेंसर के साथ सर्कुलर रिअर कैमरा सेटअप होगा.
Mate 30 Lite
लीक तस्वीर में Mate 30 Lite को एक स्क्वायर क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ दिखाया गया है. लीक के हिसाब से इस डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले होगी.
Huawei Mate 30
लीक में Huawei Mate 30 में सेल्फी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप होने की जानकारी दी गई है. बताया गया है कि यह डिवाइस ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आएगा, जिनमें से एक स्लॉट 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी.