भारतीय थल सेना ने धर्मशिक्षक के कुल 152 पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इसके लिए भारतीय आर्मी की और से आवेदकों से आवेदन मांगे हैं। यह भर्तियां संवर्ग के आधार पर की जाएंगी। चुने गए उम्मीदवारों को जूनियर कमिशन अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। इस पद के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन योग्य हैं। पंडित, ग्रन्थी, पादरी और मौलवी संवर्ग के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा, जबकि शेष संवर्ग के लिए आवेदन डाक से भेजना है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 अक्टूब तथा डाक से आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2019 है।
धर्मशिक्षक, कुल पद : 15
- पंडित, पद : 118
- पंडित (गोरखा) (गोरखा रेजिमेंट के लिए), पद : 07
- ग्रन्थी, पद : 09
- पादरी, पद : 04 मौलवी (सुन्नी), पद :
- 09मौलवी (शिया) (लद्दाख स्काउट रेजिमेंट के लिए), पद : 01
- बौद्ध संन्यासी (महायान), पद : 04
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता-
- मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त हो।
आयु सीमा (01 अक्तूबर 2020 को)-
न्यूनतम 25 साल और अधिकतम 34 साल। यानी अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्तूबर 1986 और 30 सितंबर 1995 के बीच में होना चाहिए। (दोनों तारीख शामिल)
शारीरिक मापदंड-
- कद : 160 सेमी। पंडित गोरखा, मौलवी (शिया) और बौद्ध संन्यासी के लिए 157 सेमी।
- सीना : 77 सेमी।
- वजन : 50 किग्रा। पंडित गोरखा के लिए 48 सेमी।
शारीरिक दक्षता परीक्षण –
- अभ्यर्थियों को आठ मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
वेतनमान :
35,400 से 1,12,400 रुपये। साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया-
- मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच के आधार पर आवेदन फॉर्म की स्क्रीनिंग की जाएगी।
- इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।