राजधानी में होने वाले आयोजनों में हर्ष फायरिंग (celebratory firing) रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में एक बार फिर हर्ष फायरिंग की वारदात सामने आई। दिल्ली (Delhi) के करदम पुरी इलाके में हुई इस वारदात के बाद पुलिस (Police) ने मुद्दा दर्ज कर दो आरोपियों को अरैस्ट (Arrest) किया है। यह फायरिंग एक विवाह के आयोजन के दौरान की गई। हालांकि फायरिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। अब इस वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Video Viral) हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह विवाह शोएब मलिक नामक आदमी की थी व फायर करने वाला आदमी भी दूल्हे का सम्बन्धी ही था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाह समारोह के दौरान लोग सड़क पर नाच रहे हैं। इसी दौरान एक युवक ने आकस्मित देसी तमंचा निकाल कर उसे लोड किया व फायर कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उसके इर्द गिर्द उपस्थित थे। साथ ही तंग गली में चल रहे इस समारोह के दौरान छतों पर भी लोग उपस्थित थे।
कहां से आया तमंचा
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने यह देसी पिस्टल कहां से ली। बताते चलें कि पिछले कुछ समय से दिल्ली में गैरकानूनी हथियारों की खेप तस्करी होने के कई मुद्दे सामने आ रहे हैं व पुलिस ने कई मामलों में आरोपियों की धरपकड़ भी की है। पुलिस यह जानने का कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने जिससे यह पिस्टल खरीदी वह भी किसी तस्कर गैंग से जुड़ा है या नहीं।