राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा नीत राजग के कई मुख्यमंत्रियों और उनकी उम्मीदवारों को समर्थन देने वाले कुछ अन्य दलों के प्रमुखों की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दायर किया। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए बनाये गये निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन के तीन सेट प्रस्तुत किये। राजग के घटक दलों के अलावा अन्नाद्रमुक, बीजद, टीआरएस और जदयू जैसे क्षेत्रीय दलों ने दलित नेता को समर्थन देने की घोषणा की है जिससे उनकी जीत लगभग तय प्रतीत हो रही है। अगले राष्ट्रपति का चुनाव करने वाले निर्वाचन मंडल में 48.6 प्रतिशत मत राजग के घटक दलों के हैं।
Tags AIADMK BJD candidate NDA Presidential candidate Prime Minister Narendra Modi Ram Nath Kovind TRS BJP
Check Also
अगले सीजेआई पर दबाव बनाने की रणनीति पर काम कर रही है भाजपा- शाहनवाज़ आलम
वक़्फ़ मुद्दे पर सरकार के जवाब में तर्क कम धमकी ज़्यादा है लखनऊ। वक़्फ़ मुद्दे ...