Breaking News

सर्दियों में होने वाली स्किन की समस्याओ के घरेलु तरीका के बारे में …

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है सर्दियों में होने वाली स्किन की समस्याओ के घरेलु तरीका जिसके लगातार प्रयोग से आपके स्किन चमक उठेगीसर्दी के मौसम में स्कीन से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स की जैसे बाढ़ सी आ जाती है. यदि आप स्क्रब का प्रयोग करती हैं, तो बाजार में उपलब्ध स्क्रब के यूज से बचें. घर पर ही आप खुद से स्क्रब बनाएं. इसके लिए आपको चीनी की आवश्यकता पड़ेगी. चीनी में आप नींबू का रस मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर हाथों से स्किन को रगड़ें. इससे डेड स्किन साफ हो जाएगी. चेहरे में नमी भी बरकरार रहेगी. आटे का चोकर लें. इसमें बेसन  हल्दी मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर हर दिन लगाएं.

या फिरबादाम का ऑयल स्किन के लिए हेल्दी ऑप्शन है. सर्दियों में इसे स्कीन पर लगाने से स्कीन पर निखार आती है. रात में जब आप सोएं तो चेहरे के साथ-साथ हाथों-पैरों पर भी बादाम का ऑयल लगाएं. प्रातः काल आपकी स्कीन सॉफ्ट महसूस होगी. पूरी सर्दियों में स्कीन की नमी भी बनी रहेगी.जब नहा लें शरीर  चेहरे को जोर-जोर से तौलिए से पोछने से बचें. कम से कम केमिकल युक्त साबुन का प्रयोग करें, खासकर चेहरे पर. नहाने के बाद नारियल ऑयल या बॉडी लोशन लगाएं. इससे स्कीन रूखी नहीं रहेगी.

About Samar Saleel

Check Also

वजन घटाने से लेकर जोड़ों के दर्द तक मिलेगा आराम, इस तरह करें अजवाइन को डाइट में शामिल

  हर भारतीय किचन में अजवाइन जरुर होती है और इसके फायदे भी काफी होते ...