यामाहा ने भारतीय मार्केट में बीएस6 इंजन से लैस यामाहा एफजी-एफआई व एफजीएस-एफआई को लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स-शोरूम मूल्य 99,200 रुपए से 1,02,700 रुपए तक है.
एफजी-एफआई में जहां एक्सटीरियर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. जबकि एफजीएस-एफआई में दो नए कलर ऑप्शन मिलेंगे. मैटेलिक रेड कलर की मूल्य स्टैंडर्ड मॉडल के जितनी यानी 1,01,200 रुपए है लेकिन डार्क नाइट पेंट स्कीम में मूल्य स्टैंडर्ड से 1500 रुपए ज्यादा है यानी इसके लिए 1,02,700 रुपए खर्च करना पड़ेगा.
फीचर्स में भी कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. यानी इसमें पहले की तरह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ऑल एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा. इसके अतिरिक्त मोटरसाइकिल के भाग में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है. सेफ्टी व सिक्योरिटी के लिए बाइक के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक सेटअप मिलेगा. बाइक सिंगल चैनल एबीएस से लैस है.
बाइक में नए एमिशन स्टैंडर्ड नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए बीएस6 इंजन मिलेगा. हालांकि इसकी वजह से बाइक के क्षमता में कमी जरूर आई है. बाइक सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन व 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह इंजन 7250 आरपीएम पर 12.4 पीएस का क्षमता व 5500 आरपीएम पर 13.6 एनएम का टॉर्क मिलेगा. पुराने वर्जन में 8000 आरपीएम पर 13.2 पीएस का क्षमता व 6000 आरपीएम पर 12.8 एनएम का टॉर्क मिलता था.