बांग्लादेश की टीम को हिंदुस्तान दौरे पर आने से पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं। टीम के ओपनर तमीम इकबाल चोट के चलते टीम का भाग नहीं बन सके, जबकि टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी शाकिब अल हसन मैच फिक्सिंग की पेशकश की जानकारी छिपाने के लिए दो वर्ष का प्रतिबंध झेल रहे हैं। ऐसे में अब टीम के सामने कठिन आ गई है। दरअसल, बांग्लादेश के आलराउंडर मोसाद्देक हुसैन (Mosaddek Hossain) मां की बीमारी के चलते देश लौट गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि हुसैन की मां बेहद बीमार हैं व उनकी सर्जरी होनी है। हुसैन सर्जरी के दौरान अपनी मां के साथ रहना चाहते हैं, इसलिए स्वदेश लौट गए हैं।
बांग्लोदश की 14 सदस्यीय टीम में शाकिब अल हसन को चुना गया था, लेकिन उन पर प्रतिबंध लगने के बाद टीम की सारी रणनीति ही बदल गई। इसके बाद महमूदुल्लाह को टी-20 सीरीज के लिए टीम की कमान सौंप दी गई जबकि मोमिनुल हक को टेस्ट कैप्टन बना दिया गया। हालांकि टी-20 सीरीज में भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा ने अपनी 43 गेंद पर खेली 85 रन की पारी के दौरान हुसैन (Mosaddek Hossain) की जमकर पिटाई की थी।
तब उन्होंने इस गेंदबाज के ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ दिए थे। इस ओवर में हुसैन ने 21 रन लुटाए थे। इसके बाद नागपुर में खेले गए निर्णायक टी-20 मुकाबले में ग्रोइन इंजरी के चलते हुसैन प्लेइंग इलेवन का भाग नहीं बन सके थे। उनकी स्थान मोहम्मद मिथुन को टीम में शामिल किया गया था।