Breaking News

कल लगेगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

कानपुर। लायन्स क्लब आफ कानपुर तथा इंडियन मेडिकल एसो0 के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कल रविवार को आईएमए भवन परेड में आयोजित किया जा रहा है। एक वार्ता के दौरान आईएमए की अध्यक्षा डा. रीता मित्तल ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में डेंगू बुखार के परिक्षण एवं उपचार के साथ नाक, कान, गला के विशेषज्ञ डाक्टर भी रोगियों का परीक्षण करेगे।
आखो  में मोतियाबिंद की जांच के बाद स्वरूप नगर स्थित आर के देवी अस्पताल में आॅपरेशन किया जायेगा। वहीं लायन्स सचिव ज्ञान प्रकाश गुप्ता तथा आईएमए के सचिव डा0 गौरव दुबे ने बताया कि इस शिविर में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला भी उपस्थित होंगे तथा कानपुर की विभिन्न पैथोलोजी एवं एक्सरे केंन्द्र भी इसमें मरीजों को भारी छूट प्रदान कर सहयोग करेंगे।
  Report-योगेश अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

महाकुंभ में आस्था की डुबकी… सीमा नकवी ने किया संगम स्नान, संतों का लिया आशीर्वाद

प्रयागराज:  पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी अपने परिवार के साथ ...