Breaking News

पूजा घर आपका कैसा होना चाहिए, जरुर जानें ये 8 बातें…

घर में पूजाघर होने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सदैव बना रहता है। माना जाता है कि घर में पूजाघर होने से सौभाग्य का आगमन होता है।

  • अपने घर को तीन माह से अधिक समय तक खाली न छोड़ें। घर के भंडार को भी कभी खाली न रखें। अगर कहीं जाना है तो कभी पूजाघर में ताला लगाकर न जाएं।
  • अगर मकान वर्षों से खाली पड़ा है तो ऐसे मकान को वास्तुशांति के बाद उपयोग में लाएं।
  • वास्तु के अनुसार घर का मंदिर रसोईघर में नहीं होना चाहिए।
  • पूजाघर में भगवान श्रीगणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति को कभी भी खड़ा न रखें। पूजा स्थल अंधेरे में न हो।
  • ईशान कोण में पूजाघर होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह सदैव बना रहता है। मंदिर सीढ़ियों के नीचे नहीं बनाना चाहिए।
  • शौचालय या बाथरूम के बगल में नहीं बनाना चाहिए। बेडरूम में भी मंदिर नहीं होना चाहिए। बेसमेंट भी पूजाघर के लिए ठीक नहीं है।

About Samar Saleel

Check Also

रुद्रपुर सिडकुल के पास मैदान में मिला 15 साल के छात्र का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

रुद्रपुर ;  उत्तराखंड के रुद्रपुर में सिडकुल के पास एक मैदान में 15 साल के ...