Breaking News

आसान कैच ड्रॉप होते देख हंस पडे़ जोफ्रा आर्चर, व फिर किया…

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक तरह से आगे बढ़ते हुए ड्रॉ पर खत्म हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 375 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 476 रन बना डाले. वहीं दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 241 रन बना सकी. इन सबके बीच मैच में एक वक्त ऐसा आया जब कमेंटेटर्स के साथ-साथ गेंदबाजी कर रहे जोफ्रा आर्चर भी हंसने लगे.

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए हेमिल्टन टेस्ट मैच में केन विलिमसन ने 104 रनों की पारी खेलकर मैच को ड्रॉ पर खत्म किया. मैच में दूसरी पारी के दौरान जब विलियमसन 62 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे कि तभी जोफ्रा आर्चर की बॉल पर खेले गए शॉर्ट पर जो डेनली ने एक बेहद आसान सा कैच छोड़ दिया.

असल में बॉल डेनली के हाथ में आई और फिर छूट गई. इस बीच आर्चर मैदान ने अपना ये विकेट सेलिब्रेट करना शुरु कर दिया था हालांकि जब उन्होंने कैच ड्रॉप होते देखा तो वह अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए.

About News Room lko

Check Also

पर्थ में चमके बुमराह, ऑस्ट्रेलिया में किया शानदार प्रदर्शन, कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की

भारतीय तेज गेंदबाज और पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे कार्यवाहक कप्तान ...