Breaking News

फिनलैंड की सना मरीन बनीं दुनिया में सबसे कम उम्र की युवा प्रधानमंत्री

फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने रविवार (8 दिसंबर) को प्रधानमंत्री पद के लिए 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन को चुना। इसी के साथ वह देश के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई हैं। मरीन ने रविवार को हुआ मतदान जीतकर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया, जिन्होंने डाक हड़ताल से निपटने को लेकर गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी का विश्वास खोने के बाद मंगलवार (3 दिसंबर) को इस्तीफा दे दिया था।

मरीन ने रविवार रात को पत्रकारों से कहा, ”हमें फिर से विश्वास बहाल करने के लिए काफी काम करना होगा।” अपनी उम्र से संबंधी सवालों पर उन्होंने कहा, ”मैंने कभी अपनी उम्र या महिला होने के बारे में नहीं सोचा। मैं कुछ वजहों से राजनीति में आयी और इन चीजों के लिए हमने मतदाताओं का विश्वास जीता।”
मरीन दुनिया की सबसे युवा राष्ट्र प्रमुख बन गई है। उनके बाद यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक अभी 35 वर्ष के हैं।

About Samar Saleel

Check Also

रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम: जेलेंस्की 30 दिन के युद्धविराम पर सहमत, सऊदी अरब में तैयार हुआ मसौदा

जेद्दाः रूस-यूक्रेन युद्ध मामले पर इस वक्त सऊदी अरब से बड़ी खबर सामने आ रही है। ...