Breaking News

भारतीय बाजार में Hyundai Aura का होगा Tata Tigor से कड़ा मुकाबला

Hyundai Aura हाल ही में भारत में पेश की गई है। यह एक सब्कॉम्पैक्ट सिडान है जिसे कंपनी जनवरी 2020 में लॉन्च करेगी। Hyundai Aura के लुक की बात करें तो यह देखने में एक कूपे जैसी लगती है। कंपनी की तरफ से इसमें काफी नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा Xcent के मुकाबले इसके लुक में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। भारतीय बाजार में इसका कड़ा मुकाबला Tata Tigor से होगा। आज हम आपको इन दोनों ही कारों के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,

इंजन

  • Hyundai Aura भारतीय बाजार में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में लॉन्च होगी। इन सभी वेरिएंट्स में BS6 इमिशन नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा। इन इंजन में 1.2-पेट्रल इंजन, 1-लीटर टर्बो इंजन और 1.2-लीटर डीजल इंजन शामिल है।
  • Tata Tigor दो इंजन के साथ आती है। इसमें 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन और 1047 सीसी का डीजल इंजन शामिल है।

परफॉर्मेंस

  • Hyunda Aura का 1.2-पेट्रल इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, 1-लीटर टर्बो इंजन 99bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। जबकि, इसका 1.2-लीटर डीजल इंजन 74 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
  • Tata Tigor का 1199 सीसी का 3-सिलेंडर वाला मल्टी ड्राइव BS IV पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 85 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1047 सीसी का 3 सिलेंडर वाला डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 70 PS की पावर और 1800-3000 आरपीएम पर 140 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन

  • Hyunda Aura का 1.2-पेट्रल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, 1-लीटर टर्बो इंजन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा। जबकि, 1.2-लीटर डीजल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • Tata Tigor का पेट्रोल वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसका डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

डाइमेंशन

  • Hyundai Aura की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1680 मिलीमीटर और ऊंचाई 1520 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है। इसका बूट स्पेस 402 लीटर का है।
  • Tata Tigor की लंबाई 3992 मिलीमीटर, चौड़ाई 1677 मिलीमीटर और ऊंचाई 1537 मिलीमीटर। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2425 मिलीमीटर है।

कीमत

  • कंपनी जनवरी 2020 में Hyundai Aura के लॉन्च पर इसकी कीमत का खुलासा करेगी।
  • Tata Tigor पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,49,990 रुपये है। वहीं डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6,39,990 रुपये है।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...