Breaking News

भारतीय नौसेना ने अपने सभी जवानों  के सोशल मीडिया प्रयोग पर लगाईं रोक

 भारतीय नौसेना (Indian navy) ने अपने सभी जवानों व अधिकारियों के सोशल मीडिया (Social Media) के प्रयोग पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं नेवी ने शिप व नेवी एयरबेस पर स्मार्ट फ़ोन (Smart Phone) ले जाने पर भी बैन लगा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि पिछले दिनों 7 लोगों को  नेवी में जासूसी के आरोप में सात लोग गिरफ़्तार किए गए थे। आरोप है कि ये सात लोग पाक के लिए जासूसी कर रहे थे, जिसके बाद अब ये फ़ैसला लिया गया है।


जासूसी का भंडाफोड़
बता दें कि पिछले दिनों आंध्र प्रदेश पुलिस ने पाकिस्‍तान  से जुड़े एक जासूसी गिरोह (Espionage Racket) का भंडाफोड़ करने का दावा किया था। पुलिस ने बोला था कि इस जासूसी गिरोह के पाकिस्‍तान से संबंध थे। इस मुद्दे में भारतीय नौसेना के सात कर्मियों को अरैस्ट किया गया था। इसके अतिरिक्त कई संदिग्‍धों से भी पूछताछ की गई।

पुलिस की ओर से बोला गया था कि पुलिस की खुफिया शाखा ने केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों व नौसेना के खुफिया विभाग के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज’ चलाया व इस जासूसी रैकिट का पर्दाफाश किया। नौसेना के 7 कर्मचारियों व एक हवाला ऑपरेटर को देश के भिन्न-भिन्न हिस्सों से हिरासत में लिया गया था

About News Room lko

Check Also

क्या टेलरिंग शॉप और सैलून में पुरुषों पर रोक से महिलाएँ सुरक्षित हो पायेगी?

सामाजिक मान्यताएँ अक्सर महिलाओं को कमज़ोर और पुरुषों को आक्रामक के रूप में चित्रित करती ...