Breaking News

इतिहास और भूगोल पर ट्रम्प के ‘अज्ञान’ से पीएम मोदी भी हुए हैरान, जानिये पूरा मामला

अपने आपको सार्वजनिक तौर पर ‘जीनियस’ बताने वाले अमेरिका के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प की इतिहास और भूगोल के बारे में सूचना का अंदाजा इसी से लग सकता है कि उन्हें ये तक नहीं पता कि हिंदुस्तान की सरहद चाइना से लगती है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक नई पुस्तक में ये दावा किया गया है। पुलित्जर पुरस्कार जीत चुके अमेरिका के 2 पत्रकारों ने अपनी किताब में दावा किया है कि इतिहास और भूगोल पर ट्रम्प के ‘अज्ञान’ से हिंदुस्तानी PM मोदी भी हैरान रह गए थे।

अमेरिकी प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प ने एक दफा पीएम मोदी के सामने ये कहकर उन्हें हैरान कर दिया था कि हिंदुस्तान और चीन के बीच कोई सीमा नहीं है। इससे ट्रम्प के ‘खराब’ भौगोलिक ज्ञान का पता चला। इस तरह के कई किस्से पुलित्जर पुरस्कार जीत चुके दो अमेरिकी पत्रकारों की नई किताब में किए गए हैं। वॉशिंगटन पोस्ट ने बुधवार को खबर प्रकाशित की कि फिलिप रुकर और कैरोल डी लियोनिंग की 417 पन्नों की किताब ‘अ वेरी स्टेबल जीनियस’ में प्रेसिडेंट के रूप में ट्रम्प के पहले 3 वर्ष की ऐसी भिन्न-भिन्न घटनाएं अंकित हैं।

कारोबार से राजनीति में आए ट्रम्प ने 2016 में अमेरिकी प्रेसिडेंट का इलेक्शन जीता और 20 जनवरी, 2017 को उन्होंने पद संभाला। हालांकि, वॉशिंगटन पोस्ट में वह साल नहीं बताया गया है जब प्रेसिडेंट ट्रम्प ने ये टिप्पणियां कीं। दोनों पत्रकार उस टीम में शामिल थे जिसने ट्रम्प और रूस पर अपनी रिपोर्टिंग के लिए 2018 का पुलित्जर पुरस्कार जीता था।

About News Room lko

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...