Breaking News

समाजवादी सिद्धान्त को बीजेपी ने चुरा लिया: अखिलेश

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने उनका समाजवादी सिद्धान्त भी चुरा लिया और सबका साथ सबका विकास की बात करने लगे। लेकिन यह लोग जनता को धोखा दे रहे हैं। अखिलेश अर्थपूर्ण तरीके से कहा कि मौसम खुलता जा रहा है मौसम का बदलाव दिखाई दे रहा है। और ये छोटा बदलाव नहीं है।

बीजेपी के लोगों ने किसानों को आय दोगुना करने का वादा किया। किसानों ने सरकार बनवा दी। बीजेपी से लेकिन किसान भाइयों को कुछ नहीं मिला।

अगर किसान की आय दोगुनी नहीं कर सकते रोड नहीं बनवा सकते मेडिकल कालेज नहीं बनवा सकते। नोटेबंदी से क्या हुआ, राष्ट्र के नाम पर देश के नाम पर लोग लाइन में लग गए.. क्या मिला बताओ.. । अब फिर लाइन में लगाने के जुगाड़ में है।
अखिलेश ने कहा कि देश के संविधान में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं था, इनको पूर्ण बहुमत मिल गया इन्होंने संविधान के साथ छेड छाड़ कर दी। सीएए कानून मुसलमानों के साथ-साथ आम गरीबों के भी खिलाफ है। जातीय आधार पर जनगणना होनी चाहिए। जिस दिन जातियों के आधार पर हो गयी हिन्दू मुस्लिम का झगड़ा नहीं होगा।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...