Breaking News

गोरखपुर: बुढ़वा मंगलवार के लिए लागू हुवा रुट डायवर्जन

बुढ़वा मंगलवार को ध्यान मे रखते हुवे , गोरखनाथ मंदिर पर लगने वाले मेले को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है – एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार की रात 10 बजे से 28 जनवरी की रात दस बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा। इस बीच गोरखनाथ मंदिर की तरफ दो पहिया, चार पहिया व मालवाहक वाहन के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुवे यह निणर्य लिया गया है ।

इन रास्तो पर बाइक भी प्रतिबंधित

जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होते हुए गोरखनाथ मंदिर की तरफतरंग ओवरब्रिज से हुमायूंपुर चौराहा होकर उत्तर- पश्चिम गोरखनाथ मंदिर की तरफदुर्गाबाड़ी से गोरखनाथ फ्लाईओवर होते हुए मंदिर की तरफरामलीला मैदान, पुराना गोरखनाथ मोहल्ले की गली से गोरखनाथ मंदिर की तरफरसूलपुर तिराहा, दशहरी बाग तिराहा, कौड़ियहवा मोड़ और जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ

वाहनो के जाने के लिए रास्ते

बरगदवां की तरफ से आने वाले वाहन (श्रद्धालु वाहन छोड़कर) औद्योगिक तिराहा से आगे ग्रीन सिटी होते हुए मुख्य सड़क ग्रीन सिटी मोड़ से सुबाष चंद्र बोष नगर कॉलोनी होते हुए सूरजकुंड ओवरब्रिज होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।टीपीनगर से सोनौली, महराजगंज की ओर जाने वाले वाहन यातायात कार्यालय से रेलवे स्टेशन रोड, मोहद्दीपुर फ्लाईओवर, जेल बाईपास, पादरी बाजार, खजांची चौराहा, स्पोर्ट्स कॉलेज, भगवानपुर होते हुए बरगदवा तिराहे पर जाएंगे।पीपीगंज, फरेंदा, सोनौली से गोरखपुर आने वाले वाहनों को बरगदवा तिराहा से नकहा, घोषीपुरवा, स्पोर्ट्स कॉलेज, खजांची चौराहा से गंतव्य की ओर जाएंगे।

रिपोर्ट— रंजीत जायसवाल

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...