पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 सप्ताह तथा डीजल छह सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल आज नौ पैसे सस्ता होकर 73.27 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया जो 11 नवंबर 2019 के बाद का निचला स्तर है। यहाँ डीजल की कीमत भी आठ पैसे कम होकर 66.28 रुपये प्रति लीटर रह गयी। यह पिछले साल 19 दिसंबर के बाद का निचला स्तर है।
कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल नौ-नौ पैसे सस्ता होकर क्रमश: 75.90 रुपये और 78.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। चेन्नई में इसकी कीमत 10 पैसे घटकर 76.09 रुपये प्रति लीटर रह गयी।
डीजल की कीमत कोलकाता और चेन्नई में आठ-आठ पैसे घटकर क्रमश: 68.64 रुपये और 70.01 रुपये प्रति लीटर रही। मुंबई में डीजल की कीमत नौ पैसे घटकर 69.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।