Breaking News

अलग-अलग हादसे मे एक बच्चे की मौत व दो घायल

बहराईच। बहराइच-जरवलरोड थाना क्षेत्र में अलग अलग हुए हादसों में एक मासूम की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जरवलरोड थाना क्षेत्र में हुए अलग अलग हादसे में अफाक (9 माह) पुत्र तन्नू निवासी मुस्तफाबाद घर के बाहर खेलते समय पानी में गिर गया। काफी देर बाद बालक के न दिखने पर परिजनों के खोज बीन करने पर बालक घर के सामने भरे पानी में डूबता मिला ।घर वाले बालक को लेकर सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचे जहाँ डा.तबरेज ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।वहीं सायकिल से जरवलरोड की तरफ जा रहे अली हुसैन (35) पुत्र शमशुद्दीन निवासी परसोहर को अज्ञात मोटर साइकिल ने ठोकर मारकर घायल कर दिया। गुलाम मोहम्मद(24) पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी कटरा जरवल को अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी ।सडक हादसे मे घायल लोगों को स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया । जहाँ डॉक्टर ने गुलाम की हालात गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
रिपोर्ट- फराज अंसारी

 

 

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...