बजट के बाद लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी दिख रही है। मंगलवार सुबह सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 910.94 अंक चढ़कर 40,783.25 पर पहुंच गया। निफ्टी में 275.60 अंक की तेजी आई। इसने 11,983.50 का उच्च स्तर छुआ। शेयर बाजार ने बजट के दिन जो नुकसान उठाया था उसकी करीब-करीब रिकवरी कर ली है। बता दें शनिवार एक फरवरी को बजट के दिन सेंसेक्स 987 अंक टूट कर 39,735 पर और निफ्टी भी 300 अंक से अधिक लुढ़ककर बंद हुआ था। वहीं आज जी लिमिटेड, टाटा मोचर्स, वेदांता लिमिटेड, इंफ्राटेल, आईओसी, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, गेल और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर खुले, वहीं सन फार्मा बजाज ऑटो और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर।
ये है तेजी की बड़ी वजह
मार्च से पहले बंपर डिविडेंड की उम्मीद से शेयरों में लिवाली बढ़ रही है। बजट में DDT खत्म कर दिया गया इसलिए यह उम्मीद बढ़ गई है कि कंपनियां 1 अप्रैल से पहले डिविडेंड पेमेंट कर देंगी। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का 13 महीने के न्यूनतम स्तर पर आना। वहीं कोरोना वायरस के बावजूद वैश्विक बाजार से पॉजिटिव संकेत मिले हैं, जिससे भारतीय शेयर बाजार पॉजिटिव दिख रहा है।