फ़िरोज़ाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में टूण्डला स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी में 4 नवंबर की रात हुए भीषण अग्निकांड पर सब्जी मंडी का दौरा कर वहां के आढतियों से बात कर उनके हुए नुकसान की जानकारी लेकर उन्हें ढाढस बंधा। और उपजिलाधिकारी टूण्डला राजेश कुमार वर्मा को एक ज्ञापन जिलाध्यक्ष द्वारा सौपा गया।
जिसके माध्यम से मांग की गई कि त्यौहार को देखते हुए मंडी में हुए लोगों के नुकसान की भरपाई करते हुए तत्काल उन्हें मुआबजा दिया जाए और मंडी में प्रशासन द्वारा टिन शेड लगवाया जाये तथा अग्निकांड की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की जाये।
ज्ञापन देते समय जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर, टूण्डला नगर उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय और अनूप कुमार उपाध्याय आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा