Breaking News

लखनऊ सहित इन जिलों में आज पेट्रोल-डीजल के साथ दिखा सीएनजी के दामों में बड़ा उछाल

भारत की पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल डीजल  के ताजा भाव जारी कर दिये हैं।  पेट्रोज डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।लगातार बढ़ रही प्राकृतिक गैसों की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के चलते सीएनजी के दामों में दो रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।

सीएनजी के दाम अब लखनऊ में 85.80 पैसे प्रति किलोग्राम होगी। अभी तक लखनऊ में सीएनजी के दाम 83.80 पैसे प्रति किलोग्राम थे ।देश के प्रमुख महानगर के शहर मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये में और डीजल 104.77 रुपये में बिक रहा है।

लखनऊ के अलावा उन्नाव और आगरा में भी सीएनजी के दामों में वृद्धि की गई है। वहीं अयोध्या में अब सीएनजी के दाम 86.25 पैसे प्रति किलोग्राम होंगे।  अयोध्या में सीएनजी की दरें 84.25 पैसे प्रति किलोग्राम थी। ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारी प्रवीण सिंह के मुताबिक, प्राकृतिक गैसों का विदेश से आयात होता है जिससे कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

पुणे- पेट्रोल 120.30 रुपये और डीजल 102.99 रुपये प्रति लीटर है

कानपुर- पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल का भाव 96.52 रुपये प्रति लीटर ह

लखनऊ- पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर है

नागपुर- पेट्रोल 120.17 रुपये और डीजल102.90 रुपये प्रति लीटर है

पटना- पेट्रोल 116.29 रुपये और डीजल 101.12 रुपये प्रति लीटर है

ठाणे- पेट्रोल 120. 70 रुपये और डीजल 14.94 रुपये प्रति लीटर है

नासिक- पेट्रोल 120.60 रुपये और डीजल 103.28 रुपये प्रति लीटर है

रांची- पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर है

ग्वालियर- पेट्रोल 118.37 रुपये और डीजल 101.37 रुपये प्रति लीटर

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...