Breaking News

भुट्टों से भरा कैंटर खेत में पलटा, महिलाओं समेत कई मजदूर दबे; मौके पर मची चीख पुकार

हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ततारपुर बाईपास पर भुट्टों से भरा एक अनियंत्रित कैंटर हाईवे किनारे खेत में पलट गया। कैंटर में पीछे बैठी कई महिलाएं और पुरुष नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

वित्त मंत्री बोलीं- बांग्लादेश संकट से कपड़ा उद्योग अनश्चितता में, जल्द बदल सकते हैं हालात

भुट्टों से भरा कैंटर खेत में पलटा, महिलाओं समेत कई मजदूर दबे; मौके पर मची चीख पुकार

पुलिस के अनुसार शनिवार को गांव मुरादपुर स्थित खेत से भुट्टे तोड़ने के बाद उन्हें कैंटर में भरकर हापुड़ मंडी लाया जा रहा था। कैंटर में भुट्टों के कट्टों के ऊपर भुट्टे तोड़ने वाले मजदूर भी सवार हो गए, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। ततारपुर के पास यह कैंटर खेत में पलट गया। मौके पर घायलों की चींख पुकार मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

About News Desk (P)

Check Also

अकबरपुर से लखनऊ के लिए नई बस सेवा शुरू, भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

अम्बेडकर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आज अकबरपुर से वाया अशरफपुर बरवां, अमसिन, बंदन पुर ...