Breaking News

अफ्रीकी के सैन्य शिविर में हथियारबंद हमलावरों ने किया एक बड़ा एनकाउंटर

अफ्रीकी देश नाइजर से एक बड़े एनकाउंटर की समाचार आ रही है. यहां एक सैन्य शिविर में हथियारबंद हमलावरों ने धावा ( Niger Army Attack ) बोल दिया.

इस हमले में 25 लोगों की मृत्यु हो गई व 63 से अधिक आतंकवादी मारे ( Terrorist Killed ) गए. इस बारे में देश के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है. मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल सुलेमानी गाजोबी ने बताया कि हमला माली की सीमा से सटे एक संवेदनशील इलाके में हुआ.

नाइजर वायु सेना व सहयोगियों ने मिलकर लिया बदला

मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावर गाड़ियों व मोटरसाइकिलों पर आए थे. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि हमला बुर्किना फासो की सीमा से लगते हुए पश्चिमी तिलाबेरी के पास हुआ है. प्रवक्ता ने जानकारी दी कि हमले के बाद नाइजर वायु सेना व सहयोगियों की मदद से जवाबी कार्रवाई की गई. इसके बाद हमलावरों को नाइजर सीमा से बाहर खदेड़ दिया गया.

63 आतंकी हुए ढेर

आपको बता दें कि यहां सहयोगी का मतलब अमरीकी ड्रोन या फिर फ्रांस के विमान व ड्रोन से होता है. प्रवक्ता बोला बोलना है कि इस सारे घटना में उनकी तरफ के 25 लोग मारे गए है. साथ ही छह लोग घायल भी हुए हैं, जबकि शत्रु पक्ष के 63 आतंकी भी ढेर किए जा चुके हैं.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...