Breaking News

1090 कॉल सेंटर उड़ाने की धमकी

लखनऊ- राजधानी के गौतमपल्ली थानाक्षेत्र मे स्थित 1090 काल सेंटर (महिला सशक्तिकरण सहायता केंद्र ) को उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गयी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए बम स्क्वाड व डॉग स्क्वाड मौके पर पहुँचे,लेकिन मौके से कोई भी विस्फोटक सामाग्री प्राप्त नहीं हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सशक्तिकरण सहायता केंद् 1090 के निरीक्षक गंगेश त्रिपाठी ने गौतमपल्ली थाना को सूचना दिया की वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ उ0प्र0 के काल टेकिंग सेक्शन की सीट नं0 12 पर डियूटी पर मौजूद आउट सोर्स काल टेकर नेहा सिंह के सिस्टम पर समय प्रातः करीब 09.48 बजे मोबाइल नं0-9565670399 से एक काल आयी और काल करने वाले ने कहा कि जहां पर तुम हो वहां 09.50 पर विस्फोट होने वाला है। काल टेकर के पूछने पर काल करने वाले ने अपना नाम एस. मिश्रा बताया। इस सूचना से वहां मौजूद कर्मियो में भय व दहशत व्याप्त हो गयी। सूचना को तुरन्त उच्चाधिकारियो को अवगत कराते हुये बम डिस्पोजल स्कावड हेतु सम्बन्धित को सूचित किया गया। बम डिस्पोजल स्कावड ने पूरे परिसर की गहन चेकिंग की लेकीज कोई विस्फोटक या अन्य आपत्तिजनक वस्तु बरामद नही हुई।

गौतमपल्ली थानाध्यक्ष के मुताबिक सूचना देने वाले के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...