Breaking News

संदिग्ध हालत मे मिला शव , खड़े हो रहे कई सवाल

लखनऊ- राजधानी के इन्दिरा नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । शव की पहचान रमेश लोधी पुत्र मक्का लोधी निवासी फतहापुरवा थाना इन्दिरानगर  के रूप मे हुई है । वही जानकारी मुताबिक रमेश एक दिन पूर्व चांदन गाँव मे चोरी करते हुये पकड़ा गया था जिसे ग्रामीणों ने जाम कर धुनाई किया था । ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस दिये परंतु जबतक पुलिस आती अभियुक्त की हालत खराब होने जिससे घबराए गाँव वाले उसे अस्पताल ले जाने लगे । अस्पताल जाते वक़्त आरोपी गाँव वालों की चंगुल से छूट कर फरार हो गया था । शुक्रवार सुबह अभियुक्त का शव दीनदयाल पुरम (मायावती कॉलोनी ) स्थित पूजा होटल के पास कीचड़ मे मिला ।
पुलिस पर आरोप
सूत्रों की माने तो चोरी के बाद ग्रामीणों ने अभियुक्त को इन्दिरा नगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को जानवरों की तरह पीटा जिससे अभियुक्त ने हवालात मे ही दम तोड़ दिया । हवालात मे अभियुक्त को मृत देख इन्दिरा नगर पुलिस के हाथ पाँव फूल गए । आनन फानन मे थानाक्षेत्र के एक कॉलोनी दीनदयालपुर (मायावती कॉलोनी) के पास फेंक कर फ़रार हो गए ।अगले दिन सुबह  कॉलोनीवासियों की सूचना पर  पहुँच  कर मामले  से अंजान  बनने की नाटक करती रही । हमेशा की तरह पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि इस आरोप की कोई पुष्टि नहीं हो पायी । थाने मे लगे सीसीटीवी फूटेज मे भी अभियुक्त की आने का कोई रेकॉर्ड मौजूद नहीं है । सीसीटीवी मे कही भी युवक की मौजूदगी नहीं मिली । जिम्मेदार भी इसे आरोप को सिरे से ख़ारिज कर रहे है ।
क्या कहते है जिम्मेदार ??
 100 नम्बर पर चोरी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर गई थी लेकिन वहां कोई चोर नहीं मिला।  आसपास के लोगों से पूछताछ की गई थी। रमेश की पत्नी उसे छह वर्ष पहले छोड़कर जा चुकी है। वह मानसिक रूप से विक्षप्ति हो गया था।  सुबह एक अज्ञात लाश की सूचना मिला। जिसके बाद लाश की शिनाख्त रमेश के रूप में की गई- थाना प्रभारी इन्दिरानगर धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा
चोरी का आरोप सही है परंतु हवालात मे मौत की बात निराधार है , जिसके साक्ष्य मौजूद भी है । सुबह स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव बरामद की जिसकी पहचान रमेश के रूप मे हुई – सीओ गाजीपुर दिनेश पुरी
गुरुवार की शाम रमेश लोधी को लोगों ने चोरी करते हुए पकड़ा था। जब मौके पर पुलिस गई तो रमेश लोधी फरार हो गया था। सुबह उसकी लाश इन्दिरानगर के मायावती कॉलोनी में मिली लॉकअप में मौत होने का आरोप गलत है – अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...