Breaking News

खेलकूद प्रतियोगिता की 200 मीटर दौड़ में आरुषि रहीं अव्वल, रस्साकस्सी में रेड हाउस ने मारी बाजी

औरैया के संजोस अकादमी में वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी। इसके अलावा खेलकूद में भी दमखम दिखाया। विजयी प्रतिभागियों को पुरुष्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अथिति एसपी चारू निगम ने दीप प्रज्वलन कर किया।

खेलकूद प्रतियोगिता

रस्सा कस्सी मे रेड हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, थॉमस मेडिकल एंड एजुकेशनल सोसायटी के सुपीरियर फादर थॉमस एजिकाड की मौजूदगी में कार्यक्रम का संचालन किया गया। संजोस अकादमी के मैनेजर फादर राजू एव प्रिंसिपल सिस्टर रिंसी के प्रयास से ये कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर 200 मीटर दौड़ में आरुषि पोरवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कृमि से प्रभावित होता है शारीरिक विकास- सीडीओ

खेलकूद प्रतियोगिता

रस्सा कस्सी मे रेड हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर गर्ल्स रैली रेस मे रेड हाउस ने पुनः बाजी मारी। जिसमें सुभि सिंह, अदिति, नैंसी यादव एव श्रद्धा थी। इस अवसर ओर मनोज यादव, बीनू, जैसन, प्रिंस, शेफाली, ज्योति, सुमन पाल, अनिक्षा पाल एवम पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

खेलकूद प्रतियोगिता

सांस्कृतिक कार्यक्रम के फलस्वरूप पंजाबी डांस, नॉर्थ ईस्ट डांस, मलयालम डांस एवं एक ग्रांड फिनाले को भी प्रस्तुत किया गया। डांस टीचर दीपिका भी मौजूद रही। पीटी डिस्प्ले, योग प्रस्तुति एवम मार्शल आर्ट का भी आयोजन हुआ। विभा पुरवार, मनोज यादव एवम टोनी तथा अखिल सर ने बच्चों को सिखाया था।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...