टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली महान क्रिकेटर होने के साथ सबसे बड़े ब्रांड भी हैं. 33 वर्षीय कोहली देश के टॉप पेड सेलीब्रेटी हैं. उन्होंने हाल में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. कप्तानी छोड़ने के बाद भी कोहली देश मे टॉप पेड सेलीब्रेटी बने रहेंगे.
फ्यूचरब्रांड्स इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष देसाई ने कहा कि कोहली की ब्रांड वैल्यू प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि उनकी फॉर्म महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने यह भी बताया कि अनुष्का शर्मा के साथ दिल्ली के बल्लेबाज का रिश्ता यह सुनिश्चित करेगा कि एक सेलिब्रिटी ब्रांड एंडोर्सर के रूप में उनकी कीमत कम न हो.
इसके अलावा, सचिन तेंदुलकर जैसे कई खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम दिनों में भी सुर्खियों में और आज भी वे विज्ञापन करते हैं. हरीश बिजूर कंसल्ट्स के सीईओ हरीश बिजूर ने कहा कि ब्रांड एंडोर्समेंट आमतौर पर टॉप पर काबिज स्टार्स का पीछा करते हैं.