गुजरात। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की पिछले चुनाव में किए गए उसके वादों पर आज उससे जवाब मांगे। राहुल ने साथ ही गुजरात में भाजपा के 22 साल के शासन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लोग उससे जवाब मांग रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब।’’ कांग्रेस नेता ने आवास के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या गुजरातियों को नये घर देने में और 45 साल लगेंगे।
Tags Congress Vice President First Prime Minister Gujarat Gujarat Election Narendra modi Rahul Gandhi
Check Also
हेली सेवा की बुकिंग शुरू, पहले दिन 415 यात्रियों ने बुक किए टिकट, जानिए क्या रहेगा किराया
देहरादून। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सोमवार से हेली टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। ...