Breaking News

अवैध बार के खिलाफ कार्रवाई शुरू; फडणवीस का कांग्रेस पर वार, कहा- हर चीज में राजनीति…

पुणे: पुणे पोर्शे कांड ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। नाबालिग रईसजादे ने शराब के नशे में दो इंजीनियरों की जिंदगी को लग्जरी पोर्शे कार से रौंद डाला। इस मामले पर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के जमानत देने के आदेश और नाबालिग को शराब देने पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, इन सबके बीच पुणे नगर निगम (पीएमसी) ने अवैध पब और बार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू
पीएमसी ने कोरेगांव क्षेत्र में पब और बार के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। उप अभियंता योगेंद्र सोनवणे ने कहा, ‘हमने अब तक दो पबों के खिलाफ कार्रवाई की है और आगे की कार्रवाई चल रही है। पुणे में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई हो रही है। आज हम पांच अवैध बार और पब के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’

घटना को राजनीतिक रंग देने की बहुत ओछी कोशिश
वहीं घटना को राजनीतिक रंग देने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने, ‘ये इस घटना को राजनीतिक रंग देने की बहुत ओछी कोशिश है, क्योंकि पुणे की घटना में पुलिस ने तुरंत एक्शन ले लिया। हमने इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड द्वारा दिए गए फैसले पर भी आश्चर्य जताया है, लेकिन पुलिस ने इसके खिलाफ अपील दायर की। नाबालिग को शराब देने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और कार देने वाले पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। राहुल गांधी द्वारा हर चीज में वोट की राजनीति लाने का प्रयास बहुत गलत है। मैं इसकी निंदा करता हूं।’

हर चीज पर होगी कार्रवाई
पुणे कार दुर्घटना मामले के आरोपी के परिवार का अंडरवर्ल्ड से संबंध होने पर फडणवीस ने कहा, ‘जो भी कनेक्शन है, पूरी जांच की जाएगी। हर चीज पर कार्रवाई की जाएगी।’

About News Desk (P)

Check Also

12 साल की कायना सबसे कम उम्र की मास्टर स्कूबा डाइवर; बोलीं- खतरों से भरे समंदर में नहीं लगता डर

बंगलूरू:  स्कूबा डाइविंग जितना रोमांचक होता है उतना ही कई बार खतरनाक साबित होता है। ...