Breaking News

इंडिगो 7 और शहरों में विमान सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है, यहां के लिए मिलेगी उड़ान

विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि फरवरी से लेह, दरभंगा, आगरा, कुरनूल, बरेली, दुर्गापुर और राजकोट को जोडऩे वाली नई उड़ानें शुरू करने की कंपनी की योजना है.

इंडिगो ने अपने एक बयान में कहा, एयरलाइन की योजना फरवरी में लेह और दरभंगा को जोडऩे वाली उड़ान शुरू करने की है. इसके बाद मार्च में कर्नूल और आगरा को, अप्रैल में बरेली और दुर्गापुर को तथा मई में राजकोट को जोडऩे के लिये विमानों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

गौरतलब है कि यह किफायती विमान कंपनी अभी भारत के 61 शहरों को आपस में जोडऩे के लिये विमानों का परिचालन कर रही है. नयी सेवाएं शुरू होने पर यह संख्या बढ़ कर 68 हो जायेगी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...