अपर महाप्रबंधक ने संरक्षित व सुरक्षित रेल संचलन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, April 24, 2022
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल ने रविवार को, लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा संजय यादव एवं शाखाधिकारियों की उपस्थिति में गोण्डा जं0 स्टेशन का निरीक्षण किया।
इस दौरान, उन्होंने यात्री सुविधा एवं विकास कार्य, संरक्षा व विशेष रूप से गोंडा यार्ड में परिचालन सुगमता हेतु प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य की प्रगति तथा समपार संख्या स्पेशल 257 आदि का विस्तृत निरीक्षण किया।
अपर महाप्रबंधक ने गोंडा यार्ड में प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग उन्नयन कार्य हेतु सम्बंधित शाखाधिकारियों से एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने संरक्षित व सुरक्षित रेल संचलन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संरक्षा के मापदण्ड को उच्चस्तर का बनाये रखने तथा सम्बंधित विभागों को कार्य के दौरान आपसी समन्वय स्थापित करते हुए चरणबद्ध तरीके से निर्धारित समय सीमा में कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। जिससे परिचालनिक, वाणिज्यिक, संरक्षा व्यवस्था आदि कार्यो में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो तथा समस्त कार्यो का निष्पादन संरक्षापूर्ण तरीके से किया जा सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर , वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर, उप मुख्य इंजीनियर / निर्माण एरिया मैनेजर/ गोंडा तथा अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी