Breaking News

मिमिक्री विधा में आदित्य सिकरवार ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शासकीय महाविद्यालय चांचौड़ा बीनागंज के छात्र आदित्य सिकरवार ने विधा मिमिक्री एवं हास्य नाटिका की टीम जिसमे जितेन्द्र वंशकार, दीपक मीना, पायल सेन, कुलदीप चन्देल, वैभव त्यागी ने जीवाजी विश्वविद्यालय के दल में युवा उत्सव में भागीदारी की। शासकीय महाविद्यालय चांचौड़ा बीनागंज की टीम ने प्राचार्य डॉ डी के गौतम व युवा उत्सव प्रभारी प्रो आरसी घावरी के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिनिधित्व किया। टीम के निर्देशक गोविन्दराज सुमन व सहनिर्देशक रेकम सिंह लोधी, राहुल नामदेव टीम को सही दिशा को निर्देशित करते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन की पहल की है। युवा उत्सव की विधा मिमिक्री का परिणाम आने पर टीम में हर्ष उल्लास की लहर छा गई।

टीम ने किया महाकाल के दर्शन

तीन दिवसीय युवा उत्सव के मध्य जीवाजी के दल ने डॉ मीना श्रीवास्तव प्राध्यापक कमला राजा कन्या महाविधालय ग्वालियर, बकार खान व प्रो आर सी घावरी एवं सर्जन सिंह शिल्पकार के नेतृत्व में बाबा महाकाल मंदिर महाकालेश्वर, राम घाट, गोपाल मन्दिर, बाल हनुमान, स्कॉन मन्दिर आदि के दर्शन किये। इस मौके पर प्राचार्य डॉ डी के गौतम, युवा उत्सव प्रभारी प्रो आर सी घावरी, डॉ आर पी मीना, डॉ मुकेश गोयल, रेकम सिंह लोधी, राहुल नामदेव, गोविन्दराज सुमन, सर्जन सिंह शिल्पकार, डॉ मंजू शर्मा, आदर्श घावरी, ख़ुशी घावरी, पूजा यादव, डॉ रेखा सिंह, डॉ धर्मेन्द्र जाट, अरविन्द सिंह गोरखपुरी, शिवा सिंघल ग्वालियर, मनोज सिंह सिकरवार, गरुड़ व्यास, वारिश अली, डॉ भान सिंह बारेला, लक्ष्मण सिंह भिलाला, रामस्वरूप वंशकार, अशोक प्रजापति, भावना शिल्पकार, रश्मि सेन, राधा शिल्पकार, प्रिया शिल्पकार, डोली ओझा, भारत भील, प्रधुमन लोधा, रवि सुमन, सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...