Breaking News

अवध विवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश 15 सितम्बर तक

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहित को देखते हुए परिसर के विभिन्न विभागों की रिक्त सीटों के सापेक्ष 15 सितम्बर तक प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की साइट खोली है।

कुशलता पूर्वक प्रभावी ढंग से जीवन जीने के लिए अनुशासन अति आवश्यक- प्रो अभय कुमार सिंह

अवध विवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश 15 सितम्बर तक

पाठ्यक्रमों की रिक्ट सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले विभागों से सम्पर्क करना होगा। इसके उपरांत उन्हें विश्वविद्यालय की प्रवेश साइट पर जाकर आवेदन करना होगा। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने प्रवेश समन्वयक प्रो शैलेन्द्र कुमार के हवाले से बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्क्रमों में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश प्रक्रिया अंतिम रूप से 15 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

Please also watch this video

11 सितम्बर दिन बुधवार को विश्वविद्यालय की प्रवेश साइट खोल दी गई है। इच्छुक अभ्यभ्र्थी जिन्होंने किसी कारण फीस जमा नही की है व रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन नही कर पाये है। ऐसे अभ्यर्थी विभागों से सम्पर्क कर प्रवेश सुनिश्चित करा सकते है। उक्त तिथि के बाद प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी जायेगी।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...