Breaking News

अधिवक्तावो ने लगाए एसएसपी वापस जाओ के नारे

वाराणसी। आज सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए एसपी वापस जाओ के नारे लगाए और कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर वाराणसी पुलिस आम जनता को परेशान कर रही है एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन के दौरान मास्क न लगाने पर कैंट थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन में संयुक बैठक शनिवार को 11 बजे बुलाई गई है।

सेंट्रल बार महामंत्री शैलेन्द्र सिंह बबलू ने बताया कि सेंट्रल बार पूर्व वरिष्ठ उपाध्यछ घनश्याम सिंह भेलखां और रंजन मिश्र ने प्रस्ताव दिया है जिसमें प्रतिमिकी दर्ज करने की निंदा,उसे रद्द करने,उच्चधिकारियों से मिलने,धरना और एक दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव है इस मुद्दे पर सेंट्रल और बनारस बार की संयुक्त बैठक सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रेमशंकर पाण्डेय ने बुलाई है।

रिपोर्ट- जमील अख्तर

About Aditya Jaiswal

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...