दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीज की पुष्टि होने के बाद जहां एनसीआर के इलाके को अलर्ट कर दिया गया है अब गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीजों के मिलने खबर है।28 वर्षीय युवक अर्थला का रहने वाला है और साहिबाबाद क्षेत्र की निजी कंपनी में कार्य करता है।
युवक एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने के लिए आया था। लक्षण मिलने पर ओपीडी में इलाज कर रहे डाक्टर ने मामले की सूचना सीएमओ और सर्विलांस अधिकारी को दी।
दिल्ली में मिले पहले मरीज की हालत अब स्थिर है और धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है। सूत्रों की मानें तो कुछ दिनों में मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। पेसेंट आइसोलेशन गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित को अलग कमरे में रहना होगा। इसके अलावा तीन लेयर वाला मास्क और संक्रमित त्वचा को ढ़ककर रखना जरूरी है।