प्रयागराज। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर दुर्घटना की भयावहता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि बस से भिड़ंत के बाद श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो हवा में उछल गई। फिर छिटककर लगभग 10 फीट दूर जा गिरी। यह तब हुआ, जब शहर की ओर तेज रफ्तार में बढ़ रही बोलेरो अचानक दूसरी साइड में चली आई।
104 दिन बाद मिली डाॅगी…दंपती ने रोते हुए गले से लगा लिया, पुलिस भी कर रही थी तलाश
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से यह बात सामने आई है। यह पेट्रोल पंप प्रयागराज से मिर्जापुर जाने वाले रास्ते पर बाईं ओर पड़ता है। फुटेज देखने से पता चलता है कि बोलेरो रफ्तार में मिर्जापुर से शहर जाने वाले रास्ते पर बढ़ रही थी।
पेट्रोल पंप के ठीक सामने पहुंचते ही बोलेरो अचानक दूसरी ओर शहर से मिर्जापुर जाने वाले रास्ते पर चली आई। इसी दौरान सामने से बस आ गई और फिर बोलेरो उससे जा भिड़ी। फुटेज देखने से पता चलता है कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो पहले हवा में उछली और फिर पीछे की ओर करीब 10 फीट दूर जा गिरी।
देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य
दोनों वाहनों में टक्कर से जोरदार धमाके जैसी आवाज आई तो एक बारगी पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी भी कुछ समझ नहीं पाए। फुटेज में दिखाई पड़ता है कि करीब 10 सेकेंड तो वह अवाक खड़े रहते हैं। इसी दौरान हाईवे पर दोनों ओर से चल रही गाड़ियां थमने लगती हैं और फिर कर्मचारी घटनास्थल की ओर भागते नजर आते हैं।
ज्यादातर मृतक पॉवर प्लांट में करते थे काम
हादसे में मृत लोगों में से ज्यादातर कोरबा जिला स्थित पावर प्लांट में काम करते थे। विक्की ने बताया कि उसके चाचा गंगादास पावर प्लांट में फोरमैन थे। जबकि, शिवा राजपूत व अन्य लोग मजदूरी करते थे। उसका चचेरा भाई दीपक अभी घर पर ही रहता था। मृतकों में शामिल अजय बंजारा बोलेरो चालक था और उसके बारे में विक्की कोई जानकारी नहीं दे पाए।
डिवाइडर नहीं, पहले भी हुए हादसे
मनु का पुरवा में हादसे वाली जगह पर डिवाइडर नहीं है। इस स्थान पर पहले भी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। नए साल के दिन भी यहीं पर घूमने निकले तीन युवकों की कार एक घर में जा घुसी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार मांग उठाने के बावजूद डिवाइड नहीं बना।