अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) पहुंचे हैं। यहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। इसके बाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि 500 वर्ष बाद रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद अयोध्या में कई तरह का बदलाव आया है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।
एफपीआई ने फरवरी में इक्विटी से 21,272 करोड़ रुपये निकाले, 2025 में कुल निकासी ₹1 लाख करोड़ के करीब
प्रहलाद मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने 500 वर्षों में राम मंदिर के लिए अपने बलिदान दिए हैं। समाज उसे कभी भुला नहीं पाएगा। कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि मैं तो कुंभ नहीं गया, लेकिन जो लोगों से सुना है कि वहां पर बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। कुछ लोग इसकी बुराई भी कर रहे हैं।
निवेशकों का करोड़ों रुपये गबन कर गया उत्तम सिंह, घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा, पत्नी समेत चल रहा फरार
प्रधानमंत्री के सीधे तौर पर जुड़ाव को श्रेय जाता
कहा कि जैसे त्रेता युग में यज्ञ हुआ करता था, वैसे ही कुंभ के रूप में यहां यज्ञ हो रहा है। यज्ञ को भंग करने के लिए कुछ राक्षस व्यवधान पैदा करते थे, उसी तरह कुंभ को लेकर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुंभ की अच्छी व्यवस्था के लिए सीएम योगी की दिव्य दृष्टि व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीधे तौर पर जुड़ाव को श्रेय जाता है।