- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, August 03, 2022
लखनऊ। अग्निपथ योजना के तहत होनेवाली थल सेना भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले सेना भर्ती कार्यालय (ARO) – पिथौरागढ़, मेरठ और आगरा में ऑनलाइन पंजीकरण 03 अगस्त को बंद हो चुका है। वहीं अल्मोड़ा, बरेली और लैंसडाउन ARO में भी ऑनलाइन पंजीकरण 30 जुलाई को बंद हो चुके हैं।
इस संबंध में 04 अगस्त तक पंजीकृत अभ्यर्थियों का ब्योरा:
उत्तर प्रदेश-
1. बरेली – 1,13,041
2. मेरठ – 1,64,143
3. आगरा- 1,75,218
उत्तर प्रदेश में 04 अगस्त तक कुल पंजीकरण संख्या- 4,52,402
उत्तराखंड-
1. अल्मोड़ा – 30,684
2. लैंसडाउन – 63,360
3. पिथौरागढ़- 14,862
उत्तराखंड में कुल पंजीकरण संख्या-1,08,906
उत्तर प्रदेश में 06 और उत्तराखंड में 03 ARO हैं। अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.joinindianarmy.nic.in. पर जाएँ