Breaking News

अग्निपथ योजना: पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 05 लाख पार

लखनऊ। अग्निपथ योजना के तहत होनेवाली थल सेना भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत आने वाले सेना भर्ती कार्यालय (ARO) – पिथौरागढ़, मेरठ और आगरा में ऑनलाइन पंजीकरण 03 अगस्त को बंद हो चुका है। वहीं अल्मोड़ा, बरेली और लैंसडाउन ARO में भी ऑनलाइन पंजीकरण 30 जुलाई को बंद हो चुके हैं।

इस संबंध में 04 अगस्त तक पंजीकृत अभ्यर्थियों का ब्योरा:

उत्तर प्रदेश-
1. बरेली – 1,13,041
2. मेरठ – 1,64,143
3. आगरा- 1,75,218

उत्तर प्रदेश में 04 अगस्त तक कुल पंजीकरण संख्या- 4,52,402

उत्तराखंड-
1. अल्मोड़ा – 30,684
2. लैंसडाउन – 63,360
3. पिथौरागढ़- 14,862

उत्तराखंड में कुल पंजीकरण संख्या-1,08,906

उत्तर प्रदेश में 06 और उत्तराखंड में 03 ARO हैं। अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए www.joinindianarmy.nic.in. पर जाएँ

About reporter

Check Also

सेहरा सजने से पहले ही उठ गई अर्थी, दो दिन बाद जानी थी बरात; इस तरह आई मौत… चीत्कार उठे घरवाले

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सेहरा सजने से पहले हादसे ने होने वाले दूल्हे की ...