अयाना/औरैया। समुदाय स्वास्थ केंद्र अयाना में डिप्टी सीएमओ सुधांशु दीक्षित ने फीता काटकर कोविड 19 के टीकाकरण का शुभारंभ किया। टीकाकरण के लिए अभी एक ही चैम्बर बनाया गया है, जिसमें टीककर्मी अनीता, सुरक्षाकर्मी रूपेश, मोबिलाइजर संगीता देवी, सहयोग कर्मी बृजेश, टीककर्मी(अतरिक्त) मंजू गुप्ता की तैनाती की गयी।
पहले चरण में चयनित 100 स्वास्थ कर्मी को आज सीएचसी अयाना में कर्मचारियों वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसमें पहला टीका आशा श्रीकांति पत्नी इंदल सिंह निवासी महेवा को 10:42 मिनट पर दिया जिसकी डोज 0.5 ml रखी गयी। टीकाकरण के बाद श्रीकांति को 30 मिनट के लिए ऑब्ज़र्वर रूम में रखा गया।
आईडी प्रूफ देख कर लगाया जा रहा है टीका।ऑब्जरवेशन में सिर्फ सर दर्द और शरीर में झुंजुलाहट की समस्या सामने आयी जोकि शर्दी के कारण हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने बताया अगला शिविर 15 फरबरी को लगया जायेगा। टीकाकरण के डॉ. अजय कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. विवेक यादव, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सुनील कुमार, एसएचओ अयाना ललित कुमार, एसआई सूरवीर सिंह और थाना स्टाफ मौजूद रहा।
दोपहर में सीएमओ औरैया अर्चना श्रीवास्तव और डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार ने वैक्सीनशन सेन्टर को किया चेक। अभी तक 80 स्वास्थ कर्मियों को लगाई जा चुकी कोविड शील्ड वैक्सीन, किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर