लखनऊ। अखिल भारतीय गौरक्षा महासंघ ने देशभर में चल रहे गौरक्षा अभियान के अन्तर्गत विभिन्न राज्यों में गोचर जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष कलीम भारतीय ने आज यहां बताया कि गोचर जमीनों पर अवैध कब्जा होने से पशुओं को चरने के लिये इधर उधर भटकते है और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है।
अधिकतर किसानों ने अपनी फसलों को बचाने के लिये कांटे वाले तारो से खेतों को घेरे हुये है जिसकी चपेट में आकर ज्यादातर पशु घायल हो जाते है। महासंघ के अध्यक्ष श्री भारतीय ने कहा कि ऐसे जरूरी हो गया है कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा पशुओं के लिये आवंटित गोचर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाये ताकि गोवंश को चरने की तथा पानी आदि की व्यवस्था की जा सके।
महासंघ ने इसके लिये देशभर अभियान चला रखा है और महासंघ की विभिन्न स्तर की इकाईयों की ओर से स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देकर गोचर जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की मांग कर रही है।