Breaking News

Yoga : डीएम संग सभी अधिकारी हुए शामिल

फ़िरोज़ाबाद। योग Yoga करना सभी के लिए लाभदायक माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट कम्पाउंड में सभी सरकारी अधिकारियों ने योग किया।

प्रशिक्षक ने बताये Yoga के गुर

कलेक्ट्रेट कंपाउंड स्थित पार्क मे Yoga शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक पवन कुमार ने योग के गुर बताये, तो डीएम नेहा शर्मा ने सभी को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। शिविर में डीएम नेहा शर्मा के अलावा सभी सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – Demonetisation के बाद नकली नोटो की आमद चरम पर

 

मो० फरमान

 

About Samar Saleel

Check Also

जान बचाकर भागते लोग और गोलीबारी…न टूटा हाैसला, पहलगाम से आए अरविंद ने बताया आंखों देखा हाल

एटा:  एटा शहर निवासी सीए अरविंद अग्रवाल परिवार संग पहलगाम घूमने गए थे। उनका और ...