Breaking News

अनाम प्रेम संस्था ने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले रेल कर्मचारी एवं कामगारों को किया सम्मानित

• संस्था द्वारा अनुकरणीय कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

लखनऊ। अपनी कर्मठ, अनुशासित एवम समर्पित रेल सेवाएं प्रदान करने वाले उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 15 रेल कर्मियों को उनके द्वारा प्रदत्त अनुकरणीय रेल सेवाओं तथा उत्कृष्ट कार्यशैली के प्रदर्शन हेतु (24 अक्टूबर 2023) को विजयदशमी के पावन अवसर पर “अनाम प्रेम संस्था” द्वारा उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

अनाम प्रेम संस्था ने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले रेल कर्मचारी एवं कामगारों को किया सम्मानित

कार्यक्म में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल एवं विशिष्ट अतिथि रेखा शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में अनाम प्रेम संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। मुंबई की इस संस्था द्वारा सराहनीय रेल कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करके उनको प्रोत्साहित करने का उत्तम प्रयास किया जाता है और यह संस्था समय समय पर रेलवे, रक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम कार्य करने वाले कर्मियों एवम श्रमिकों को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव तत्पर रहती है।

अनाम प्रेम संस्था ने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले रेल कर्मचारी एवं कामगारों को किया सम्मानित

दशहरे के अवसर पर इस संस्था के कार्यपालक आनंद सिंह द्वारा चारबाग,लखनऊ रेलवे स्टेशन पर आकर उल्लेखनीय सेवायें देने वाले 15 रेल कर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करके किया गया।

👉भारतीय रेलवे में शुरू की गई अनारक्षित टिकटों को “UTS ON MOBILE APP” के माध्यम से टिकट बुक करने की सुविधा

तदोपरांत इस सम्मान समारोह में शालू, सफाईकर्मी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, सुग्गन देवी, हेल्पर, विद्युत विभाग, आकृषि, प्वाइंट्समैन, परिचालन, रजनी, प्वाइंट्समैन,परिचालन, राजू, मेसन, आईओडब्ल्यू (स्टेशन), माधुरी हेल्पर, आईओडब्ल्यू, प्रीति, हेल्पर, टेली, गुड़िया दुबे, हेल्पर, एस एंड टी, दीपा, बेयरा, आरआर(लखनऊ), सुधा वर्मा, डब्ल्यूआर बी, सीपीआई, नसरीन, हेल्पर, टीएक्सआर, बसंत चौधरी, पोर्टर, सीएमआई (टिकट), गंगासागर, पोर्टर, सीपीएस, अजय कुमार, चालक एवं वृन्दावन, केटरिंग असिस्टेंट, मुख्य खानपान निरीक्षक को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा

इस संस्था के कार्यपालक, आनंद सिंह ने बताया कि रेलवे के कारण ही हम सभी अपने मित्रों और संबंधियों से भारत के किसी भी क्षेत्र में जाकर मिल पाते हैं एवं अनेक अवसरों और उत्सवों का सामूहिक रूप से आनंद उठा पाते हैं। उन्होंने बताया कि विजयदशमी के दिन हम अपने लौह उपकरणों की पूजा करते है, किंतु आप रेलकर्मी वास्तविक ऋषि हैं, जोकि वर्ष पर्यन्त एक तपस्वी की भांति इन लौह पटरियों एवं रेलगाड़ियों की देखभाल बिना किसी अपेक्षा के करते हैं। इसीलिए यह पर्व हमें यहां तक लाया है, ताकि हम आप रेलकर्मियों को सम्मानित करके आपके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकें।

अनाम प्रेम संस्था ने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले रेल कर्मचारी एवं कामगारों को किया सम्मानित

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल ने इस संस्था की सराहना करते हुए अवगत कराया कि अनाम प्रेम संस्था द्वारा, उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले रेल कर्मचारियों एवम श्रमिकों को सम्मानित करने का एक अत्यंत सराहनीय मानव सेवा का उत्तम कार्य निःस्वार्थ भाव से किया जाता है। इस कार्यक्रम में स्टेशन निदेशक आशीष सिंह सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...