Breaking News

नेशनल इंग्लिश स्कूल दापोडे में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव संपन्न

दापोडे। नेशनल इंग्लिश स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव संपन्न हुआ। प्रथम दिन विद्यालय के मार्गदर्शक बाबा साहेब आऊटी सर तथा विद्यालय के संस्थापक त्रिबंक पानमंद की उपस्थिति में मसाल प्रज्जव‌लित करके छात्रों ने मैंदान की प्रदक्षिणा करते हुए क्रिडा़ महोत्सव का श्रीगणेश किया एवं कब्बडी, दौड़ जैसे खेल शिक्षिकाओं के कड़ी मेहनत से संपन्न हुआ। दूसरे दिन अन्य खेल स्पर्धा संपन्न हुए।

नेशनल इंग्लिश स्कूल दापोडे में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव संपन्न

तीसरे दिन परिपाठ से क्रीड़ा महोत्सव की शुरुवात हुई। इस दिन की विशेषता यह रही कि संस्थापक त्रिबंक पानमंद ने खो-खो में पंच एवं मुन्ना यादव ने सहायक की भूमिका अदा की तथा सुयश विद्यालय के मार्गदर्शक राजकुमार राम एवं लखन यादव ने लंगडी में पंच एवं शिक्षिका सुमन ने सहायक की भूमिका अदा करते हुए छात्रों के उत्साह को बढ़़‌ाया।

नेशनल इंग्लिश स्कूल दापोडे में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव संपन्न

राजकुमार यादव ने छात्रा अनुराधा के परिपाठ को सुनकर मुक्त कंठ से प्रशंसा की। शिक्षिका सुजाता रेणू, ममता, विशाखा, काजल, सविता का विशेष सहयोग रहा। संस्थापक त्रिबंक पानमंद ने विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं के इस सफलता के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुई शुभकामनाएं दीं।

👉अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए बना नया कानून, रक्षा मंत्री ने बताया ऐतिहासिक बदलाव

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...