अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होने का मामला सामने आया है.दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग ज़िले के मिगिंग में शुक्रवार सुबह मिलिट्री का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारतीय सेना के लिए बनाया है। यह हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV वर्जन है। हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है। कुछ समय पहले ही तवांग में भी एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था,
ये एक एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर था और सेना के लोग सवार थे. ये नियमित ड्यूटी पर थे. सेना के अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर हुई. तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. गुवाहाटी में मौजूद डिफेंस पीआरओ ने बताया कि जिस जगह घटना हुई है, वहां सड़क मौजूद नहीं है.
लेफ्टिनेंट कर्नल अमरिंदर सिंह वालिया ने जानकारी दी, ‘एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) जिले के दूर-दराज के इलाके मिगिंग में क्रैश हो गया है। तलाशी अभियान की शुरुआत कर दी गई है।’ अपर सियांग जिले के उपायुक्त शाश्वत सौरभ ने बताया, ‘हमने तलाशी शुरू कर दी है और बचान अभियान जारी है। दुर्घटनास्थल पर दल भेजे गए हैं। यात्रियों की संख्या और उनकी हालत को लेकर आगे की जानकारी उपलब्ध नहीं है।’