कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर प्रवक्ता पद के लिए आवेदन मांगे हैं। साथ ही इस बार कुछ शर्ते भी रखी गयी हैं। हालाँकि 28 जून को इस पद के लिए परीक्षाएं कराई गयी थी किन्तु पेपर आउट होने के चलते इसे दुबारा कराई जा रहीं हैं।
सख्ती से होंगी कांग्रेस प्रवक्ता की परीक्षाएं
कांग्रेस एक बार फिर पार्टी प्रवक्ता बनने के लिए परीक्षाएं करा रही जिसके लिए उसने पुनः आवेदन मांगे हैं। इस बार आवेदनकर्ता के राजधानी का निवासी होने की शर्त भी रखी गयी है।
कांग्रेस के कार्यकर्ता जो इसमें रुचि और अनुभव रखते हैं वह इस प्रवक्ता चयन की प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए निम्नांकित दूरभाष पर सम्पर्क कर सकता हैं –
0522-223885859
098891 59937निवेदक
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी2/2
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 29, 2018
- प्रवक्ता बनने के इच्छुक नेताओं को सोमवार तक आवेदन करने का समय दिया गया है।
- आवेदन करने के बाद एक निश्चित समय में उन्हें चयन प्रक्रिया से संबंधित सूचनाएं उनके मोबाइल पर भेजी जाएंगी।
- पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार परीक्षा में काफी सख्ती बरती जाएगी। किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
ज्ञात है कि कि विगत 28 जून को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रवक्ता पद के लिए लिखित परीक्षा का पेपर आउट हो गया था जिसके बाद पार्टी ने नये सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने Police Encounters पर 2 सप्ताह में माँगा जवाब